कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शालिनी प्रभाकर ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रिक्त पड़ी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 15 दिन के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि जिले में 10 उचित दर दुकानें निरस्त हैं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय कर रिक्त उचित दर दुकानों की नियुक्ति 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराई जाय, जिससे कार्ड धारकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़ें। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 मॉडल शॉप के सापेक्ष 72 मॉडल शॉप का चिन्हांकन हो चुका है। इसमें 34 मॉडल शॉप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 38 निर्म...