रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। राजधानी रांची के अपर चुटिया, वार्ड नंबर 14 की बदहाल स्थिति पर झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। क्षेत्र में सड़कों पर कचरे के अंबार, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने और बीच सड़क पर बिजली के पोल लगे होने जैसी खबरें स्थानीय मीडिया में प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार और रांची नगर निगम से विस्तृत जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि राजधानी के बीचों-बीच बसे इस इलाके में सफाई व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति इतनी खराब क्यों है और अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। अपर चुटिया क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गंदगी और जलजमाव से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है और सड़कों के बीच लगे बिजली के पोल से ...