बस्ती, अक्टूबर 9 -- बस्ती। दुबौलिया क्षेत्र के राजस्व गांव भेलमापुर में गन्ना क्रय स्थापित करने की मांग को लेकर हर्रैया तहसील पर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना 20वें दिन भी जारी रहा। इसको लेकर भाकियू नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौरीशंकर व तहसील उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे साथ लखनऊ जाकर अपर गन्ना आयुक्त बीएल कन्नौजिया से भी मिला और ज्ञापन सौंपा। तहसील उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दूबे ने बताया कि किसान नेताओं ने अपर गन्ना आयुक्त से भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करने मांग को लेकर वार्तालाप किया, और उन्हें बताया कि विक्रमजोत गन्ना समिति क्षेत्र के राजस्व गांव भेलमापुर में प्रस्तावित गन्ना क्रय केंद्र कागज में संचालित है। स्थापना के समय रास्ते की समस्या को लेकर दूसरे गांव में स्थापित कर दिया गया। अब भेलमापुर...