बुलंदशहर, जून 27 -- खुर्जा। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के खलसिया चूहरपुर के निकट से गुजर रही अपर गंग नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र के खलसिया चूहरपुर के निकट अपर गंग नहर में गुरुवार की दोपहर कुछ लोगों ने व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। खुर्जा देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद उन्होंने शव को नहर से बाहर निकाला। साथ ही शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव करीब दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...