वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अपर आयुक्त (जीएसटी) डीएन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विभाग के सचल दल द्वारा व्यापारियों के मालवाहकों को छोटी-छोटी कमियों पर रोक कर परेशान करने की शिकायत की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड रेलवे मिनिस्ट्री से जारी चालान और कानपुर के क्रेता-व्यापारी के ई-वे बिल के साथ कानपुर स्क्रैप लोड करके आ रही गाड़ी को वाराणसी में सचल दल (तृतीय) ने रोककर मूव-7 जारी कर दिया। इस मामले में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और गाड़ी रिलीज करने की मांग की गई है। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि स्टेट जीएसटी का सचल दल इकाइ ने जांच के नाम पर व्यापारियों-उद्यमियों को परेशान कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्...