मुरादाबाद, मार्च 25 -- तहसील बार एसोसिएशन ने अपर आयुक्त से मुलाकात कर एसडीएम के स्टेनो के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए उनके स्थानांतरण करने की मांग की। अपर आयुक्त ने इस मामले को मंडलायुक्त को अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया। तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को अध्यक्ष मोहम्मद अयूब और महासचिव नन्हे खां के नेतृत्व में साथी अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता से मुलाकात की और उनसे एसडीएम के स्टेनो द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए अशोभनीय व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग करने की शिकायत करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्टेनो का स्थानांतरण कराये जाने की मांग की। अपर आयुक्त ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल को इस मामले को मंडलायुक्त मुरादाबाद के समक्ष अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ विनीत नैन, प्र...