उन्नाव, जनवरी 9 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के ग्राम कमलापुर निवासी अरविंद त्रिवेदी दिल्ली के आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। जिनकी विभाग में अपर आयुक्त पद पर पदोन्नति हुई है। पदोन्नति की जानकारी मिले ही क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. कन्हैया लाल त्रिवेदी के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद त्रिवेदी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय से हुई। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी इंटर कालेज सफीपुर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और पीपीएन डिग्री कालेज कानपुर से प्रथम श्रेणी में बीएससी उत्तीर्ण किया। इसके बाद उनकी नियुक्ति आयकर अधिकारी के पद पर हुई। अपर आयुक्त पद पर प्रोन्नति की खबर मिलते ही कई लोग उनके घर पहुचे और छोटे अधिवक्ता संजीव त...