मऊ, मई 7 -- मऊ। वाराणसी जोन द्वितीय के अपर आयुक्त राज्य कर मिथिलेश कुमार शुक्ला ने व्यापारिक संगठनों और टैक्स बार एसोसिएशन के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन ने जीएसटी अधिनियम में आ रही तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की। व्यापारिक संगठनों ने जीएसटीआर 1 की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। साथ ही व्यापारी दुर्घटना बीमा राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाने की मांग की। अपर आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जीएसटी रिटर्न में किसी भी समस्या के लिए परदहां मिल रोड स्थित जीएसटी कार्यालय में सहायता उपलब्ध है। उन्होंने व्यापारियों से अधिक से अधिक पंजीयन करने और समय पर रिटर्न दाखिल करने का आग्रह किया। बैठक में आजमगढ़ के संयुक्त आयुक्त नीलेश कुमार सिंह, उपायुक्त ...