अयोध्या, जुलाई 13 -- रौजागांव। वर्तमान पेराई सत्र 2025- 26 में हुए गन्ना सर्वे की जांच पर अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) मुख्यालय विश्वेश्वर कनौजिया ने गनौली समिति के ग्राम बाबूपुर व जरायल कला के गन्ना सर्वे स्थलीय निरीक्षण किया। कृषको के साथ बैठक करके समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना समिति गनौली परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर उप गन्ना आयुक्त संजय गुप्त, जिला गन्ना अधिकारी राजेश्वर यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कपिल दीक्षित, सचिव गनौली समिति अनिल कुमार, सचिव फैजाबाद समिति अशोक कुमार वर्मा, चीनी मिल रौजागांव के महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, सरोज दीक्षित, फरमान अली व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...