आगरा, जून 2 -- अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त अरूण कुमार ने सीडीओ सचिन के साथ सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया है। रविवार की सुबह अपर आयुक्त ने सबसे पहले प्राथमिक एवं कनिष्ठ विद्यालय पहुंचे। उसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सचिन भी उनके साथ थे। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रधान यामिनी से विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी ली। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, पूर्व प्रधान रूप राम मौर्य, विक्रम मौर्य, सचिव आशीष यादव, अजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...