रामपुर, नवम्बर 19 -- अपर आयुक्त खाद्य कामता प्रसाद सिंह ने मंगलवार को मिलक और बिलासपुर मंडी में पहुंचकर धान खरीद का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर धान बेचने आए किसानों से बात की और अधिकारियों से उनके भुगतान की स्थिति आदि के बारे में पता किया। जिले में 114 केंद्रों पर तीन अक्तूबर से धान की खरीद चल रही है। अब तक करीब 2.40 लाख कुंतल धान खरीदा जा चुका है। जिसमें किसानों को 56 करोड़ से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। मंगलवार को जिले में आए अपर आयुक्त खाद्य ने सर्वप्रथम मिलक मंडी में पहुंचकर यहां पर किसानों से की जा रही धान की खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि खरीद निर्धारित नियमों के अनुसार ही पूरी की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपना धान बेचने के लिए परेशान न होना पड़े। इसके बाद वह बिला...