इटावा, नवम्बर 26 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की सेरिंग संग मंगलवार को शादी हुई। इस शादी समारोह में पूरा यादव परिवार सैफई में एक साथ नजर आया। इसी दौरान मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ अखिलेश यादव के पैर छूती दिखाई देती हैं। आर्यन यादव की शादी में अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव पत्नी अपर्णा और बेटी के साथ पहुंचे थे। यहां तीनों ने अखिलेश यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अखिलेश ने परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया और आपस में थोड़ी देर बातचीत भी हुई। अपर्णा यादव ने इस मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर भी साझा किया है। वीडियो में वह परिवार के अन्य सदस्यों से ...