लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता अपर्णा करन ने शनिवार को यूपी ईस्ट क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस पद पर तैनात रहे आईआरएस अधिकारी विवेक मिश्रा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। अपर्णा करन के पास मौजूदा समय कानपुर स्थित यूपी वेस्ट आयकर मुख्यालय के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार भी है। वह 1990 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। सेवानिवृत्त हुए अधिकारी विवेक मिश्र के सम्मान में आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन पहले विदाई समारोह रखा था। शनिवार को एक होटल में विवेक मिश्रा ने यूपी ईस्ट में तैनात वरिष्ठ आईआरएस अधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया। इस दौरान कई पुराने किस्से ताजा हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...