गुरुग्राम। पीटीआई, अप्रैल 15 -- गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिवंगत योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी के अपर्णा आश्रम की संपत्तियों को बेचने में मदद करने के लिए जाली दस्तावेज बनाने और इसके लिए 5.5 करोड़ रुपये लेने के आरोप में एक वरिष्ठ वकील को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार बताया कि दो दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद वकील रामानंद यादव को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वकील को गुरुग्राम से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसे यह रकम फीस के तौर पर दी गई थी। यादव ने हाल में फरवरी में गुरुग्राम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गया था। पुलिस ने कहा कि दस्तावेजों के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 30 में अपर्णा ...