पटना, जून 13 -- गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिलास्तर पर अपराध से जुड़े लंबित मामलों के निपटारा तेजी से करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के स्तर पर करें। शुक्रवार को श्री चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना और पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों में लंबित मामलों की जिलावार समीक्षा की। प्रमंडलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि मई में संबंधित जिलों में समन के 13652 मामले किए गए। इसके अलावा 6540 जमानतीय वारंट, 8753 गैर जमानतीय वारंट, 2078 इश्तेहार और 1328 कुर्की का तामिला किया गया। विभिन्न मामलों में जिले के न्यायालयों में 6033 साक्षियों की गवाही कराई गई। गृह विभाग के अनुसार, सीसीटीएनएस पर मई में 8 हजार 911 क...