बागपत, जुलाई 21 -- संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा जनता में दहशत फैलाकर कमाई गई संपत्ति अब उनके पास नहीं रहेगी। पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद ऐसे 40 अपराधियों का चिह्नीकरण करके उनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के सहयोग से इन सभी अपराधियों की संपत्ति जब्त कर शासन को सुपुर्द कर दी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सावन के बाद यह कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मादक पदार्थ तस्करी, गोमांस तस्करी, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर तमाम अपराधियों ने अकूत संपत्ति बनाई है। इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर इनका गिरोह पंजीकृत किया है। सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा और समय-समय पर संबंधित थानों के जरिये उनकी निगरानी भी कराई जा रही है। मगर अब इन अपराधियों की कमर तो...