चंदौली, अगस्त 8 -- पीडीडीयू नगर। अपराध से अवैध सम्पत्ति को अर्जित करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में दो अपराधियों के खिलाफ धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत संपति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। दोनों अपराधियों की कुल लगभग 41 लाख रुपये की संपति पुलिस ने कुर्क की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर की देखरेख में धानापुर में कार्रवाई की गई है। धानापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र में सैयदराजा के तेंदुहान निवासी अभियुक्त निसार अहमद की अपराध से अर्जित संपत्ति चार पहिया वाहन को धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई। वहीं, बिहार के भभुआ जिले के शिवपुर निवासी अभियुक्त राघवेंद्र प्रताप सिंह की भी अपराध से अर्जित संपत्...