आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। जेल अधीक्षक के खाते से अवैध रूप से ट्रांजेक्शन कर खरीदी गयी दो मोटर साइकिल को पुलिस ने कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 107 बीएनएस के तहत की है। सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई वाराणसी जोन में पहली बार हुई है। जेल अधीक्षक के पद नाम से कैनरा बैंक की शाखा में सरकारी खाता है। जिले से जमानत पर छूटे बंदी रामजीत यादव ने 23 जनवरी से 22 सितंबर 2025 के बीच जेल से चुराए गए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 52 लाख 85 हजार रुपये अवैध रूप से ट्रांजेक्शन कर खाते से निकाल लिया था। मामला संज्ञान में आने पर जेल अधीक्षक आदित्य कुमार ने इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब विवेचना शुरू की तो प्रकाश में आया कि आरोपी बंदी रामजीत यादव ने खाते से अ...