उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। एसपी ने रविवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की। एसपी ने हाल के दिनों में चोरी, लूट और सड़क हादसों की बढी घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई। इसी क्रम में उन्होंने कार्य में लापरवाही को लेकर असोहा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने प्रत्येक थाने की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों की स्थिति, विवेचनाओं की प्रगति और अपराधियों की गिरफ्तारी पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले हर पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं...