महोबा, जून 21 -- महोबा,संवाददाता। अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई पर जोर दिया। त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए खाकी को मुस्तैदी से ड्यूटी के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून व्यवस्था को चाक चौबंध रखने के लिए मतहतों को निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि आईजीआरएस व जन सुनवाई पोर्टल में दर्ज मामलों का समय से निस्तारण कराया जाए। सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन को लेकर भी अभियान चलाया जाए। अभियान में वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच हो। नियमों की अवहलेना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीबी कैमरों से सुरक्षा पर ...