गुड़गांव, जनवरी 21 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-दस ने शहर में सक्रिय ई-रिक्शा चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के कुल आठ मामले सुलझ गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सभी आठ ई-रिक्शा बरामद कर ली हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब तीन जनवरी को खांडसा मंडी से एक ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत थाना शिवाजी नगर में दर्ज कराई गई। जांच के दौरान अपराध शाखा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी शिवम और रवि को राजीव नगर इलाके से गिरफ्तार किया। रेकी के बाद वारदात पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए गए। दिन में दोनों आरोपी शहर में किराए का ऑटो चलाते थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो। आरोपी नशे के आदी हैं। वे पहले ई-रिक्शा की...