सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर मंगलवार को यूपी के गोरखपुर मंडल के रेल उपाधीक्षक साबी रत्न गौतम ने समन्वय बैठक किया। इस समन्वय बैठक में भटनी, देवरिया के साथ स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी शामिल रही। बताया गया कि रात को रेल पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर मंडल की उपस्थिति में बैठक के दौरान रेलवे सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष चर्चा की गयी। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेल मार्ग से होने वाले तस्करी खासकर शराब, गांजा की तस्करी व अपराधों पर नियंत्रण करने रखने को निर्देश दिया। साथ्ज्ञ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल व समन्वय बनाए रखने की बात कही गयी। चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि आपस में तालमेल रखते हुए सूचना व जानका...