खगडि़या, मई 20 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि अपराध को जिला प्रशासन ख़त्म करें। तभी समाज में शांति अमन व चैन संभव है। यह बातें सोमवार क़ो परबत्ता प्रखंड के जानकीचक गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कही। उन्होंने कहा कि परबत्ता प्रखंड के श्रीरामपुर ठुठी गांव का आतंकी गुड्डू सिंह का आतंक मचा हुआ है। कई निर्दोष लोगों की हत्या कर चुका है। पुलिस पकड़कर भेज देती है और पांच से छह माह में जेल से निकलकर फिर निर्दोष लोगों की हत्या कर देता है। जब तक आतंक व आतंकी का खात्मा नहीं होता तब तक आम लोग चैन से नहीं जी सकेगा। इधर पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने उन्हें बताया कि उसके पिता बाबूलाल यादव का सिर्फ और सिर्फ इतना ही कसूर था कि वे ट्रैक्टर पर दियारा से मक्का लोड कर श्रीरामपुर ठूठी निवासी विजय सिंह क़...