किशनगंज, अप्रैल 24 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी सागर कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को टास्क सौंपा है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जायेगी। अपराधी अपराध करके बच नहीं पायेंगे। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनी रहेगी। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को साफ साफ कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाये। अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करके बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच...