प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की रात थाना प्रभारी का स्थानांतरण कर दिया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर करेली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या का बारा थाना प्रभारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थान पर आशीष सिंह को करेली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। आशीष सिंह अब तक खीरी थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं बारा थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह को खीरी थाने का इंचार्ज बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जल्द ही अन्य थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...