हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। शहर में बढ़ते अपराध और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शहर भर में 42 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। इन कैमरों का उद्देश्य अपराध की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। कैमरों को स्थापित करने का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी कर रही है। इन कैमरों को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है, जिनमें रामपुर-बरेली रोड, काठगोदाम और गौलापार जैसे व्यस्त इलाके शामिल हैं। पुलिस ने बुलेट कैमरा, 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे और एएनपीआर (ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर) जैसे कैमरों का चयन किया है, ताकि हर कोण से स्पष्ट और सटीक रिकॉर्डिंग हो सके। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, संदिग्ध स्थलों और संभावित दुर्घटना स्थलों पर इन कैमरों के लगने से पुलिस को वास्तविक ...