नई दिल्ली, जुलाई 12 -- समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए केवल सख्त कानून पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि धार्मिक और नैतिक शिक्षा भी जरूरी है। यह बात जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष प्रो. सलीम इंजीनियर ने एक ऑनलाइन सर्वधर्म सम्मेलन में कही। प्रो. सलीम ने कहा कि आज का मनुष्य अपने जीवन का उद्देश्य भूल चुका है और मानवीय मूल्यों से दूर हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को आपराधिक तत्वों का समर्थन बंद करना चाहिए और मीडिया व न्यायपालिका को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस दौरान स्वामी सुशील गोस्वामी महाराज, स्वामी लोकानंद, फादर नॉर्बर्ट हर्मेन आदि ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन के अंत में प्रो. सलीम इंजीनियर ने जल्द ही इस विषय पर एक बड़ा ऑफलाइन सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...