संभल, फरवरी 15 -- जनपद में अपराध रोकने के लिए एसपी ने तीन निरीक्षक और आठ उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है। वहीं चार निरीक्षक और 34 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुन्नौर कोतवाली में एसएसआई अखिलेश कुमार प्रधान को थानाध्यक्ष गुन्नौर बनाया है। इंस्पेक्टर श्रवण कुमार गौतम को थाना संभल से निरीक्षक अपराध असमोली, थाना बनियाठेर से अजीत सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बनियाठेर, अखिलेश गंगवार को प्रभारी डीसीआरबी/अपराध कार्यप्रणाली से प्रभारी डीसीआरबी/अपराध,रामवीर सिंह को प्रभारी सर्विलांस/एंटी नारकोटिक्स सैल से सर्विलांस प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन से अमरपाल सिंह को निरीक्षक अपराध नखासा, विनीत कुमार को निरीक्षक अपराध चन्दौसी, सुरेंद्र कुमार को मॉनीटरिंग सैल प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक सत्यम बालियान...