हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में बाघ, भालू और गुलदारों के बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए अब पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है। मंडल में अब थाना और चौकी पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने में भी भूमिका निभाएगी। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने रेंज के सभी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले उन गांवों को चिह्नित करें, जहां वन्य जीवों का खतरा सबसे अधिक है। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहें। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय, जब वन्य जीव अधिक सक्रिय होते हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा...