रामपुर, नवम्बर 16 -- घटना होने पर अक्सर लोग झंझट में न पड़ने की बात कहकर पुलिस की मदद नहीं करते। एक जिम्मेदार नागरिक चाहे तो गोपनीय तरीके से भी पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। पुलिस विभाग में सी प्लान एप सक्रिय है, जिसकी निगरानी एसपी करते है। वहीं, अब पंचायत चुनावी सरगर्मी में बीच पुलिस ने इस एप पर लोगों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे गांवों से सूचना और जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। इस एप का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है। ताकि अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके। जिले में अप्रिय घटना के घटित होने या अफवाह फैलाने पर पुलिस गणमान्य नागरिकों से संपर्क साधती है। इसके बाद सच्चाई का पुलिस को पता चल पाता है। सी प्लान एप का संचालन सीधे लखनऊ से होता है। समय-समय पर एप से जुड़े संभ्रांत नागरिकों ...