मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि और शराब माफिया पर नकेल कसी जाएगी। हर थाना क्षेत्र में भूमि व शराब माफिया सक्रिय है। इन माफियाओं का हत्या, लूट, डकैती, छिनतई की अधिकांश बड़ी घटनाओं में उनके जुड़ाव सामने आ रहे हैं। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति बनाने के लिए पहुंचे एडीजी एटीएस सुशील मान सिंह खोपड़े ने गुरुवार को डीआईजी कार्यालय में अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने समीक्षा के बाद पत्रकारों को बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण करना है। अपराध से अलग-अलग तरह के माफियाओं के जुड़ाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा हुई है। फीडबैक लेकर जा रहा हूं, मुख्यालय स्तर से इस मामले में समेकित निर्देश जारी किए जाएंगे। एडीजी ने पुलिस अध...