हजारीबाग, मई 29 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग के नए एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान एसपी अरविंद कुमार सिंह से बुधवार को प्रभार लिया।अंजनी अंजन हजारीबाग के 61 वे एसपी है। पदभार ग्रहणकरने के बाद उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला 1931में बना है। यह काफ़ी पुराना और महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने हजारीबाग जैसे महत्वपूर्ण जिले का एसपी बनाये जाने पर केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। एसपी ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण जिले में काम करने का अवसर उनके लिए चुनौती है। जिले में जनता के बीच सुरक्षा की भावना बनी रहगी। लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बना रहेगा। इसकी गारंटी देता हूं। जिले में विधि व्यवस्था बनी रहे। संगठित या असंगठित अपराध रोकना उनकी प्राथमिकता होगी। वह पुलिसिंग व्यवस्था को जनता से जोड़न...