पटना, जुलाई 12 -- केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में अपराध राजद वाले कराए और तोहमत सरकार पर लगे, यह कैसा इंसाफ है? जो भी लोग सरकार के ऊपर अपराध को लेकर तोहमत लगा रहे हैं, क्या वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं? मांझी के इस बयान को चिराग पासवान के बयान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गठबंधन में रहकर गुड़ खाना और गुड़अम्मे से परहेज यह ठीक नहीं है। जो लोग आज अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफिया की खातिरदारी नहीं होती है। बिहार में दो दशक पहले ही यह दौर खत्म हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...