टिहरी, मई 31 -- पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून) के निर्देश पर जिला मुख्यालय नई टिहरी में अपराध पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं के पुनर्वास एवं सहायता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। महिला कल्याण विभाग के समन्वय से आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में लैंगिक अपराधों और पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 4 और 6 के तहत पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे सुरक्षित आवास, स्वास्थ्य सेवा, परामर्श, शिक्षा, कानूनी सहायता और पुलिस सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे तत्परता और समन्वय से कार्य करें, ताकि पीड़ितों को समय पर मदद मिल सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव, विधिक सह प्रवेक्षक एडवोकेट सुखदेव बहुगुणा, बाल कल्याण समिति के सदस्य मस्तराम डोभाल और सोबन सिंह रावत ने वि...