देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अत्याधुनिक संयंत्रों का सहयोग ले रही है। एक कदम और आगे बढ़ते हुए पुलिस ने सदर कोतवाली के चार स्थानों पर 20 सीसी कैमरे लगवाया है। हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही यह कैमरे वाहनों के आनलाइन चालान काटने में भी पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है। आपरेशन त्रिनेत्र पुलिस विभाग की तरफ से चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 15 हजार कैमरों की जानकारी पुलिस विभाग के आपरेशन त्रिनेत्र एप पर अपलोड है। कहीं भी कोई अपराध होता है, पुलिस उन कैमरों की मदद से घटनाओं के पर्दाफाश की राह आसान कर लेती है। लगातार घटनाओं के पर्दाफाश में मिल रही मदद के बीच पुलिस विभाग की तरफ से सदर कोतवाली के चार स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं स...