संतकबीरनगर, दिसम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। अपराधों पर लगाम कसने के लिए एसपी संदीप कुमार मीना ने नई पहल शुरू की है। कड़ाकें की ठंड में जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं,वहीं पुलिस अब रात में गांवों में जाएगी और अलाव पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों संग चर्चा करेगी। ग्राम सुरक्षा समिति के निष्क्रिय सदस्यों की जगह नए और युवा सदस्यों को तरजीह दी जाएगी। गांवों से जुड़ी सूचनाएं पुलिस तक आसानी से पहुंचे, इस दिशा में पूरा जोर लगाएंगी। अपराध घटित होने पर सबसे पहले हल्का के दरोगा और बीट पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने की कड़ी में पिछले एक महीने से एसपी प्रत्येक कार्य दिवस पर अलग-अलग थानों के पांच-छह की संख्या में मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों को बीट बुक के साथ पुलिस ऑफिस बुलाकर बीट बुक का निरीक्ष...