हरदोई, दिसम्बर 19 -- टड़ियावां। गुरुवार की रात इलाकाई पुलिस ने क्षेत्र के गांव महमदापुर पनिहैया में रात्रि चौपाल लगाई। इसमें हरिहरपुर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सर्द रातों में बढ़ते अपराध की आशंका है। इसके मद्देनजर ग्राम प्रहरियों को सजग रहना जरूरी है। उन्होंने चौकीदार और ग्राम प्रहरियों से रात्रि गश्त पर करने जोर दिया। उपनिरीक्षक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कपिल पाल को गांव में पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। पीआरवी 112 को सूचना दें। इस मौके पर उपनिरीक्षक कार्तिक कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...