पटना, जुलाई 27 -- हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि आजकल अपराध पर बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरने का फैशन हो गया है। अपराधियों को तामझाम और गाजे बाजे के साथ पार्टी में शामिल कराने तथा अपराधियों के लिए मंच से जिंदाबाद और अमर रहे के नारे लगवाने के दौरान नैतिकता कहां चली जाती है? श्री सुमन ने कहा कि बिहार कब का संगठित व सत्ता संरक्षित अपराध की दुनिया से बाहर निकल गया है। संगठित अपराध के मामले में बिहार देश में 19वें स्थान पर है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में राष्ट्रीय औसत से बिहार आधे पर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को छुड़ाने और बचाने के लिए थानों में फोन करने की बातें गुजरे दिनों की हो गई हैं। हर आपराधिक घटना के खिलाफ त्वरित व कारगर कार्रवाई करने की पुलिस को खुली छूट मिली हुई है।

ह...