बागपत, सितम्बर 12 -- डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों और थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई, साथ ही थानेदारों को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। चेतावनी दी कि यदि अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने समीक्षा बैठक के दौरान थानेवार अपराधों की समीक्षा की। जिन-जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़ा पाया, उनके थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए, साथ ही फरार इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, रात्री गश्त बढ़ाने, नलकूपों पर हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने, विवेचनाओं का निर्धारित समय के अंर्तगत निस्तारण करने और म...