सीवान, मई 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महाराजगंज थाना के थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह को एसपी अमितेश कुमार ने सोमवार को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने में असफल होने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि बीते दिनों महाराजगंज थाना क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं, जिसके कारण लोगों व व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। अभी हाल ही में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को भी अंजा दिए जाने के बाद कोई अपराधी पकड़ में नहीं आया। वहीं थाना क्षेत्र के माघी गांव स्थित मदरसा के समीप 23 मार्च की रात को रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक दिलीप सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में होटल संचालक ने स्थानीय थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन काफी दिनों बाद भी अबतक आरोपित की गि...