बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बेलगाम हो रही आपराधिक वारदातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कठोर प्रशासनिक कदम उठाने की मांग एसपी से की है। पत्र की प्रतिलिपि के माध्यम से डीजीपी और पुलिस उप महानीरिक्षक को भी हालत से अवगत कराया है। अमिता भूषण ने कहा कि जिले में बेलगाम तरीके से लगातार हो रही आपराधिक घटना से आमजन और व्यापारी वर्ग दहशत में है। पिछले कुछ महीनों में रोजमर्रा की घटनाओं के अलावा कई बड़ी और दुस्साहसिक घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बलिया में बच्ची के साथ बलात्कार, बलिया में ही महिला को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास, शहर के व्यस्ततम मेन रोड में दिनदहाड़े दो ज्वेलरी शॉप में लूट, सहुरी मे गरीब अल्पसंख्यक ई रिक्शाचलक की हत्या, बाघी में शिक्षिका पति की गोली ...