लातेहार, अगस्त 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में बीते माह घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। साथ ही लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बैठक में पिछले माह हुई हत्या, लूट, चोरी, अवैध खनन और अन्य गंभीर घटनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर गश्ती को सुदृढ़ बनाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। बैठक में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध पर अ...