मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आईजी आरपी सिंह ने सोमवार को विंध्याचल परिक्षेत्र के तीनों जिलों के एसपी की बैठक लिए। उन्होंने कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग के चल रहे अभियान, कार्रवाई की समीक्षा की। अपराध पर अंकुश लगाने और जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। आईजी ने अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं के जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त, वारंटी की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का संपूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराएं। कहाकि रात में चौराहे, तिराहे चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक, बीते 10 वर्षों में चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन ...