गंगापार, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के नीबी में स्थिति ज्योतिबा राव फूले पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के तत्वावधान में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज अजीत सिंह रहे। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट के उपनिरीक्षक, यातायात इन्द्रपाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क सुरक्षा उपायों तथा दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी दी। मिशन शक्ति कार्यक्रम में सचिव उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति संतोष कुमार ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम म...