सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अपराध नियत्रंण के लिए एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर दोपहिया, चार पहिला वाहनो की सघनता पूर्वक जांच की गई। जांच में समुचित कागजात नहीं दिखा पाने वाले वाहन चालक और नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको से जुर्माना वसुला गया। इधर पुलिस ने तेज गति से बाईक चालने वाले, बिना नंबर प्लेट और बिना सायलेंसर के बाईक चलाने वाले युवाओ को भी कड़ी हिदायत दी। बाईक से स्टंट करने वाले युवाओ पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस ने आम लोगो से सहयोग की अपील की है। सिमडेगा पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए असमाजिक तत्वों और स्टंटबाज बाइर्कस की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 9262998531 पर देने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...