हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली के प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शनिवार को एसपी ने जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों,अंचल पुलिस निरीक्षकों,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों,डीएसपी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर देने का निर्देश दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी थानों के अपराध और अपराधियों के रिकॉर्ड की जानकारी ली। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, लंबित कांडों के त्वरित नि...