सराईकेला, अक्टूबर 13 -- सरायकेला, संवाददाता। जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार देर रात चले विशेष अभियान में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्त्व में चले अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवैया समेत सभी थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षकों की टीम शामिल थे। इस दौरान आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक कांड, नक्सल कांड में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें वारंटी सरायकेला के बालीगुमा का नुरूल इस्लाम, बालीगुमा का वारंटी शाबीर हुसैन, सरायकेला के धोबीसाई का हरिपद ज्योतिषि, राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का वारंटी अधीर कुमार प्रधान, पदनाम साई का वारंटी टुना सोरेन उर्फ अम्पाई सोरेन, आदित्...