गोपालगंज, जनवरी 29 -- - डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण - एसडीपीओ से गश्ती की निगरानी करने को कहा गोपालगंज । हमारे संवाददाता सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज पहुंचकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में लंबित मामलों की समीक्षा की।डीआईजी श्री कुमार ने अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान, मामलों के शीघ्र निष्पादन तथा शराब तस्करी रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसडीपीओ को कहा कि वे समय पर मामलों की निगरानी करें ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके। अपराध नियंत्रण के तहत उन्होंने एसडीपीओ को सड़क पर उतरकर गश्त की निगरानी करने, थानों में वाहनों की जांच सुनिश्चित कराने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा आम नागरिकों की सुरक्...