मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम को पत्र लिखा है। कहा है कि शहर व इससे सटे ग्रामीण इलाकों में अपराधी आए दिन चोरी, हत्या, बलात्कार, छेड़खानी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने में लड़कियां असहज हो रही हैं। इसको देखते हुए भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...