पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़ । प्रतिनिधि एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया। सर्वप्रथम एसडीपीओ ने त्योहार शांतिपूर्ण सफल आयोजन होने से सभी थाना प्रभारी ओपी प्रभारी को बधाई दिया। गोष्ठी में अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना ओपी प्रभारी ने भाग लिया। एसडीपीओ ने बारी-बारी से प्रत्येक थाना में दर्ज मामले की स्थिति, लंबित कांडों की संख्या, केस प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा किया। समीक्षा के दौरान पुलिस पदाधिकारी को ससमय केस संधारण का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मासिक अपराध गोष्टी में पिछले अक्टूबर माह के जितने भी रिपोर्टर दर्ज थे। उसमें कितने डिस्पोजल हुए, कितने निष्पादित हुए, वर्तमान में कितने केस हैं इसकी समीक्षा की गई। साथ ही एसडीपीओ ने ...